श्रमिकों की जबरन बर्खास्तगी के विरोध में हिताची मानेसर के मजदूरों का प्रदर्शन

0

12 मई। हरियाणा के आईएमटी मानेसर में स्थित हिताची मेटल्स इण्डिया में मजदूर अपने दो नेतृत्वकारी साथियों को बिना कोई कारण बताए नौकरी से बर्खास्त करने के विरोध में प्लांट के अंदर बैठे हुए हैं। बी शिफ्ट के मजदूर प्लांट के अंदर बैठे हुए हैं तथा ए शिफ्ट और सी शिफ्ट के मजदूर प्लांट के बाहर बैठे हुए हैं। प्लांट के अंदर पुलिस की मौजूदगी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। घटनाक्रम की शुरुआत टी ब्रेक के वक्त शुक्रवार शाम 4:00 बजे हुई जब मजदूरों को यह पता चला कि उनके दो और साथियों को मैनेजमेंट ने निकाल दिया है। उस वक्त से प्लांट में प्रबंधन ने पहले से बाउंसर और पुलिस बल को तैनात कर रखा है। मजदूरों का कहना है, कि प्लांट के अंदर बैठे मजदूरों को पानी पीने और पेशाब करने के लिए टॉयलेट इस्तेमाल करने भी नहीं दिया जा रहा है।

अंदर बैठे मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रबंधन की तरफ से बातचीत करने के नाम पर मजदूरों को नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। श्रम विभाग की तरफ से कोई भी अधिकारी अभी तक प्लांट के अंदर नहीं पहुँचा है। मजदूरों की माँगों पर सुनवाई करने की जगह प्रबंधन ने उनके साथ दुर्व्यवहार और दमन बढ़ा दिया। मैनेजमेंट की इस कार्रवाई में अब तक 25 मजदूर बाहर हो चुके हैं। बर्खास्त और कंपनी के अन्दर काम कर रहे मजदूर संगठित होकर मैनेजमेंट की इस अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी कार्रवाई के खिलाफ संघर्षरत हैं। फिलहाल यह खबर लिखे जाने तक अभी तक प्लांट के अंदर श्रम विभाग का कोई भी अधिकारी मजदूरों से बातचीत करने के लिए नहीं पहुँचा था। वहीं अंदर बैठे मजदूरों के अनुसार प्रबंधन और पुलिस प्लांट खाली करने के लिए मजदूरों पर दबाव बना रहे हैं। संघर्ष कर रहे मजदूरों ने सभी ट्रेड यूनियूनों और न्यायपसंद लोगों से उनके समर्थन में आवाज उठाने की अपील की है।

(‘मेहनतकश’ से साभार)

Leave a Comment