18 मई। पंजाब में एक बार फिर किसान आंदोलन गर्मा गया है। अमृतसर के देवीदासपुरा में अमृतसर-दिल्ली रेल ट्रैक पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन किया गया। किसानों की माँग है कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के लिए अधिगृहित की गई किसानों की जमीनों का उचित मुआवजा नहीं मिला है। वहीं इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने महिला किसान को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पंजाब पुलिस की निंदा की जा रही है। पुलिस द्वारा महिला किसान को थप्पड़ मारने के चलते किसान और गुस्से में हैं।
किसानों ने मीडिया के हवाले से कहा कि मुआवजा बाजार भाव से तय किया जाए। सरकार जमीन अधिग्रहण के लिए कम मुआवजा दे रही है। किसान अपनी जमीन कम दाम पर नहीं देंगे। किसानों ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर पुलिस लाठीचार्ज के जरिये जबरन जमीनें खाली कराने का भी आरोप लगाया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि पुलिस हिंसा नहीं रोकी गई तो आंदोलन और व्यापक किया जाएगा। वहीं इस मसले पर राष्ट्रीय लोक दल ने ट्वीट कर कहा है कि पंजाब पुलिस का एक सिपाही महिला किसान को बेरहमी से केवल इसलिए थप्पड़ जड़ रहा है, क्योंकि महिला ने किसान भूमि अधिग्रहण का विरोध किया। पुलिस का यह कृत्य बेहद शर्मनाक है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















