30 मई। झारखंड के चांडिल में ‘बिहार स्पंज आयरन श्रमिक संगठन’ के नेतृत्व में विभिन्न माँगों को लेकर मजदूरों का धरना 5 दिनों से अनवरत जारी है। एआईकेकेएमएस और एआईटीयूसी के प्रतिनिधिमंडल ने भी मजदूरों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया और धरने में शामिल हुए, तथा ‘बिहार स्पंज आयरन श्रमिक संगठन’ द्वारा चलाए जा रहे धरने का समर्थन करने के साथ ही लड़ाई में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। धरने को संबोधित करते हुए आशीष कुमार धर ने कहा, कि श्रमिक संगठन की माँगें जायज हैं, माँगों को पूरा करने के लिए आंदोलन को और तेज करना होगा। जरूरत पड़ने पर इसके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी।
प्रमुख माँगें
1) कंपनी के मानक के अनुसार मजदूरी का भुगतान किया जाए।
2) अगस्त 2013 के 9 दिन का बकाया मजदूरी का भुगतान किया जाए।
3) वर्ष 2013 के बोनस व एलटीए का भुगतान किया जाए।
4) कंपनी द्वारा प्रभावित गाँवों के ग्रामीणों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए।
5) 17 दिसंबर, 2021 को श्रम अधीक्षक सरायकेला- खरसावां की उपस्थिति में हुई त्रिपक्षीय वार्ता का अनुपालन किया जाए।