अजमेर में किसानों ने मंडी गेट पर किया प्रदर्शन

0

8 जून। अजमेर के केकड़ी स्थित कृषि उपज मंडी में किसान महापंचायत की ओर से मंडी गेट के समक्ष बारदाना उपलब्ध कराने की माँग को लेकर धरना दिया गया। विदित हो कि समर्थन मूल्य पर की जा रही सरसों की खरीदी का काम पिछले 10 दिनों से बारदानों की कमी के कारण बंद है। उपार्जन बंद होने से किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना हआ, कि समय पर तुलाई नहीं होने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

किसान महापंचायत के बालूराम भिचार ने ‘न्यूजशाला’ के हवाले से बताया, कि अगर प्रशासन ने जल्द थैला उपलब्ध नहीं कराया तो बाजार में तालाबंदी कर दी जाएगी। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। किसान धरना प्रदर्शन की सूचना पर केकड़ा खरीद बिक्री सहकारी समिति के प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह सोलंकी मौके पर पहुँचे। उन्होंने कहा, कि एक-दो दिन में वैकल्पिक व्यवस्था कर तुलाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद धरना हटा लिया गया।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment