अधिक महंगाई के कारण 40 फीसद भारतीयों की खर्च करने योग्य कमाई घटी

0

24 जून। ‘You Gov’ के एक सर्वे के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर करीब 25 फीसदी लोगों ने पिछले एक साल में खर्च योग्य आमदनी बढ़ने की बात कही, जबकि भारत में ऐसे लोग सिर्फ 14 फीसदी रहे। इस सर्वे में 18 देशों के लोगों ने हिस्सा लिया और उनमें से 50 फीसदी लोगों ने कहा कि महंगाई की ऊंची दरों के कारण उनकी खर्च योग्य कमाई में गिरावट आई है। हालांकि कुछ लोगों की आमदनी इस दौरान बढ़ी भी है। सर्वे के अनुसार, वैश्विक स्तर पर करीब 25 फीसदी लोगों ने पिछले एक साल में खर्च योग्य आमदनी बढ़ने की बात की, जबकि भारत में ऐसे लोग सिर्फ 14 फीसदी रहे।

हालिया कुछ महीनों के दौरान महंगाई दर में भले ही नरमी आई है, लेकिन इसने अभी भी लोगों को परेशान करना कम नहीं किया है। एक हालिया सर्वेक्षण से पता चलता है, कि उच्च महंगाई के कारण पिछले 12 महीनों के दौरान करीब 40 फीसदी भारतीयों की खर्च करने योग्य कमाई कम हुई है। भारत से सर्वे में शामिल हुए 66 फीसदी लोगों को आने वाले समय में खर्च की चिंता सता रही है, जबकि वैश्विक स्तर पर 62 फीसदी लोग इस बारे में चिंतित हैं।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment