बोकारो में पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं आदिवासी

0

24 जून। बोकारो के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत के आदिवासी गाँव वनडीहवा के ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण भूगर्म जलस्तर इतना नीचे चला गया है, कि गाँव के दो चापानलों से दो बाल्टी पानी भी मयस्सर नहीं हो रहा है। सीसीएल के सीएसआर फंड से चार मिनी जल मीनार लगायी गयी थी, लेकिन प्रचंड धूप के कारण चारों टंकी फट गई है। लाचार ग्रामीण लगभग तीन किमी दूर गोदोनाला से पानी लाने को मजबूर हैं।

ग्रामीण महिलाएं कुआँ खोदकर पानी का जुगाड़ करती हैं। आदिवासी गाँव वनडीहवा में 70 आदिवासी निवास करते हैं। ग्रामीणों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि पिछले डेढ़ माह से पानी की समस्या से ग्रामीण त्रस्त हैं। ग्रामवासी मोतीलाल बेसरा का कहना है कि गाँव के दो चापानलों से बड़ी मुश्किल से सुबह-शाम एक दो बाल्टी पानी निकलता है। सीसीएल के सीएसआर फंड से लगी चार जल मीनार भीषण गर्मी में फटने के कारण शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है।

Leave a Comment