विभिन्न माँगों को लेकर एवरेडी कंपनी के मजदूरों का धरना

0

1 जुलाई। एवरेडी इण्डस्ट्रीज के मजदूरों का वेतन वृद्धि समझौता सम्पन्न न होने व एवरेडी कम्पनी प्रबंधक द्वारा एकतरफा समझौता कर कम्पनी में नोटिस लगाने के खिलाफ 30 जून को संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा हरिद्वार द्वारा सहायक श्रमायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया। मोर्चा ने ज्ञापन के माध्यम से माँग की कि श्रम विभाग की देखरेख में एवरेडी मजदूरों की प्रबंधन के साथ तुरंत त्रिपक्षीय वार्ता कराई जाए। सिडकुल हरिद्वार की कम्पनियों में श्रम कानूनों का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है, जिसे रोका जाए। संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कहा, कि अगर औद्योगिक अशान्ति होती है, तो इसके लिए जिम्मेदार कम्पनी प्रबंधक व श्रम विभाग होगा।

सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार द्वारा मोर्चे के पदाधिकारियों को कहा गया कि आज ही एवरेडी प्रबंधन को त्रिपक्षीय वार्ता का नोटिस जारी किया जाएगा, और समस्या का जल्द ही मजदूरों के पक्ष में समाधान किया जाएगा। मोर्चे के पदाधिकारियों द्वारा सिडकुल के मजदूरों की उठाई गयी समस्याओं के समाधान के लिए सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार द्वारा सकारात्मक भूमिका निभाने का भरोसा दिलाया गया। ज्ञापन देनेवालों में संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा के घटक इंकलाबी मजदूर केंद्र, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन (बीएचईएल), फूड्स श्रमिक यूनियन (आईटीसी), देवभूमि श्रमिक संगठन (हिंदुस्तान यूनिलीवर), एवरेडी मजदूर यूनियन, यूरो लाइफ मजदूर कमेटी (भगवानपुर), राजा बिस्किट मजदूर संगठन, कर्मचारी संघ सत्यम ऑटो व सिमेंस वर्कर्स यूनियन (सीएंडएस) आदि के प्रतिनिधि शामिल रहे।

(‘मेहनतकश’ से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment