उप्र सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगा युवा हल्ला बोल

0

7 जुलाई। युवा हल्ला बोल ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाने का निर्णय लिया है। युवा हल्ला बोल’के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोविन्द मिश्रा ने बताया कि डबल इंजन सरकार से युवाओं को डबल झटका लग रहा है। राज्य में 77 फीसदी शिक्षकों के पद खाली हैं, फिर भी लाखों योग्य युवा बेरोजगार बैठे हैं।

आखिर बिना शिक्षक के शिक्षा व्यवस्था कैसे चल रही है? सरकार भर्ती करने के बजाय अनुपात समानुपात की लफ्फाजी कर रही है। उन्होंने प्रदेश में सक्रिय सभी संगठनों से अपील की, कि आप अपना पक्ष तय कर लें कि आप किसका साथ देना चाहते हैं। अब झूठे प्रचार और झूठे वादों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई होगी। सरकार से नई शिक्षक भर्ती अब लड़ के लेंगे। सरकार रोजगार के बजाय सिर्फ झूठा प्रचार कर रही है।

Leave a Comment