6 जुलाई। मणिपुर राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम मुख्यमंत्री एन.वीरेन सिंह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर नागरिक समाज जौनपुर तथा संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सभा का आयोजन संयोजक अश्वनी कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति का यह कर्तव्य है, कि ऐसी किसी भी सरकार को बर्खास्त कर दिया जाए, जो कानून व्यवस्था तथा संवैधानिक तंत्र को बनाए रखने में नाकाम रहे। चूंकि मणिपुर के मुख्यमंत्री संविधान के प्रावधानों के अनुरूप राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रहे हैं, ऐसे में उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर संयोजक अश्वनी कुमार यादव, राजनाथ यादव, राजबली, प्रवेश कुमार, राजबहादुर, सुभाष, घनश्याम चौहान, गायत्री, निर्मला, कलावती, नक्षत्रवली, मुन्नी देवी, सुनीता देवी, सौरभ कुमार, कमला देवी, कुसुम देवी, निर्मला चौहान तथा कई अन्य नागरिक समूह के लोग उपस्थित रहे।