1 अगस्त। इंदौर में हुकुमचंद मिल के मजदूरों में सालों से बकाया राशि नहीं मिलने से काफी रोष व्याप्त है। इसको लेकर मजदूरों ने मिल परिसर मेंं प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया और जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने चेतावनी दी, कि 7 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई है। अगर हमारी समस्या हल नहीं हुई, तो सड़कों पर चक्काजाम कर चरणबद्ध आंदोलन करेंंगे। विदित हो, कि ये मजदूर 30 साल से ज्यादा समय से अपनी बकाया राशि को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
मजदूर नेताओं ने मीडिया के हवाले से बताया, कि सरकार मजदूरों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। दूसरी ओर सरकार वोटों के लिए सरकारी खजाने से पानी की तरह पैसा बहा रही है। मिल मजदूर अपने हक का पैसा ही माँग रहे हैं, उन्हें देने में आनाकानी कर रही है। मजदूर नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, कि 7 अगस्त को सुनवाई है। इसमें अगर सरकार कोई ठोस तथ्य पेश नहीं करती है, तो मजदूर आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे। इसमें चक्काजाम, विधायक-मंत्रियों का घेराव, भूख हड़ताल, इंदौर बंद जैसे आंदोलन करेंंगे।