जम्मू कश्मीर के रामनगर में कबीर जयंती पर निकली सद्भावना यात्रा

0

19 जून। जम्मू कश्मीर के रामनगर में कबीर जयंती पर विशाल सद्भावना यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल लोगों ने सांप्रदायिक सौहा‌र्द और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस शुभ अवसर पर रामनगर के राजा राम सिंह स्टेडियम में विशाल सद्भावना सत्संग भी आयोजित किया गया।

सत्संग में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला विकास परिषद अध्यक्ष लाल चंद ने शिरकत की। उन्होंने कहा, कि विभिन्न विचारधाराओं में बंटे होने के बावजूद हम एक माला में पिरोये रंग-बिरंगे फूल हैं। सबके अंदर प्राणरूपी धागा एक ही है। हमें चाहिए कि हम सभी मिलकर देश में अमन चैन का वातावरण विकसित करें, तथा देश के सर्वांगीण विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

इस समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने संत कबीर के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और सभी को उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नगर में एक सद्भावना यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर टाउन एरिया कमेटी के पूर्व प्रधान मखन लाल व कस्बे के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे। यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और सभी को सांप्रदायिक सौहा‌र्द, राष्ट्रीय एकता व अखंडता व आपसी भाईचारे को मजबूत बनाए रखने का संदेश दिया।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment