3 अगस्त। गांधी-विनोबा-जेपी की ऐतिहासिक विरासत सर्व सेवा संघ की जमीन को पुनः प्राप्त करने के लिए तथा सरकार की जुल्म, ज्यादती और गैरकानूनी जबरन कब्जे एवं अलोकतांत्रिक कार्रवाई के खिलाफ आगामी 9-10 अगस्त को वाराणसी में राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है।
वहीं 10 अगस्त को प्रतिरोध सभा का आयोजन होगा, जिसके लिए वाराणसी बार एसोसिएशन, भारतीय किसान यूनियन व सभी किसान संगठनों, बुनकरों, ठेला-पटरी व्यवसाय संगठन, सफाई कर्मचारी संगठन, भूतपूर्व सैनिक संगठन, नागरिक समाज, बैंक, एलआईसी, रेलवे, ऑटो यूनियन, व्यापारिक संगठनों, राजनीतिक पार्टियों एवं सभी वार्ड के सभाषदों व मोहल्ला समितियों को आमंत्रित करने हेतु संपर्क किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष रामधीरज ने बताया कि गांधी, विनोबा, जेपी विरासत बचाओ समिति के संयुक्त तत्वावधान में पिछले दिनों एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें 9 अगस्त को अगस्त-क्रांति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सम्मेलन एवं 10 अगस्त को शास्त्री घाट पर प्रतिरोध सभा के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। इसकी तैयारियों के सिलसिले में 4 अगस्त को सभी विपक्षी पार्टियों की एक बैठक होगी और संयुक्त प्रेस वार्ता की जाएगी तथा अगले 10 दिन तक लगातार बनारस के प्रमुख चौराहों पर गांधी संस्था सर्व सेवा संघ के ऊपर सरकार की ज्यादती व अवैधानिक कब्जे का प्रतिरोध करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने वाले साथियों का आंदोलन को गांव और मोहल्लों तक फैलाने में लाभ मिलेगा।