कुरुक्षेत्र में निर्माण व मनरेगा मजदूरों ने किया सांप्रदायिक व मजदूर-विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

0

15 अगस्त। कुरुक्षेत्र में निर्माणकार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन व मनरेगा मजदूर यूनियन के बैनर तले सैकड़ों मजदूरों ने बीते सोमवार को सरकार की सांप्रदायिक व मजदूर-विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया, और स्थानीय नया बस स्टैंड से उपायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकालकर जिला उपायुक्त कार्यालय, कुरुक्षेत्र पर धरना दिया। प्रदर्शन के साथ मजदूरों ने अपनी माँगों का ज्ञापन जिला उपायुक्त के मार्फत राष्ट्रपति को भेजा और स्थानीय माँगों के बारे में एक ज्ञापन जिला उपायुक्त को भी सौंपा गया, जोकि जिला उपायुक्त की तरफ से जिला राजस्व अधिकारी ने लिया।

इस मौके पर हुई सभा को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन के प्रांतीय प्रधान नरेश कुमार ने कहा, बड़े दुख की बात है कि आज आजादी के 76 साल बाद भी मजदूरों के पास रोजगार नहीं है। सरकार को ग्रामीण बेरोजगारों को साल में सौ दिन का रोजगार देने का ढकोसला करना पड़ रहा है। मनरेगा रोजगार के नाम पर मजदूरों को अपनी जान जोखिम में डाल कर तालाबों में से खुंबी निकालने जैसे खतरनाक काम करने पड़ते हैं। मनरेगा मजदूरों के लिए कार्यस्थल पर ना कोई सुरक्षा प्रबंध है, ना कोई चिकित्सा सुविधा है। काम पर आने-जाने में मनरेगा मजदूरों की मृत्यु तक हो जाती है, परंतु सरकार कोई मुआवजा नहीं देती। जनसंघर्ष मंच की महासचिव सुदेश कुमारी ने कहा कि यही प्रशासन बेकसूर अल्पसंख्यक लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवाता है और हिंदुतत्ववादी गुंडों के सामने दुबक जाता है।

Leave a Comment