किसानों ने की शराबबंदी लागू करने की मांग

0

संयुक्त किसान मोर्चा का संभागीय किसान सम्मेलन मुलतापी में संपन्न

सभी महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाए

सभी ग्रामीणों से घरेलू बिजली बिल 100 रु लिया जाए

2 से 4 अक्टूबर के बीच भोपाल में होगी किसान महापंचायत

18 करोड़ की सड़क 250 करोड़ में बनाने का घोटाला करने वाले नेताओं और अधिकारियों को गिरफ्तार करो- डॉ सुनीलम

18 अगस्त। संयुक्त किसान मोर्चा का नर्मदापुरम संभागीय किसान सम्मेलन मुलतापी में प्रेमचंद मालवीय की अध्यक्षता में एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के महामंत्री प्रहलाद दास बैरागी, संयुक्त किसान मोर्चा, मध्यप्रदेश के प्रभारी एवं संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमिटी के सदस्य पूर्व विधायक डॉ सुनीलम, किसान संघर्ष समिति उपाध्यक्ष एड. आराधना भार्गव, उज्जैन संभाग के किसंस के संयोजक इंद्रसेन निमोनकर के मुख्य आतिथ्य में पारेगांव रोड स्थित ताप्ती भवन में संपन्न हुआ।

सम्मेलन में सभी कृषि उत्पादों की समर्थन मूल्य (C2+ 50%) पर खरीद की कानूनी गारंटी की मांग, केरल की तरह सब्जियों की एम.एस.पी. पर खरीद करने, गन्ने की 400 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीद करने, किसानों को सम्पूर्ण कर्जा मुक्त कराने, बटाईदारों को न्याय देने, सभी मध्यम, छोटे ओर सीमांत किसानों और कृषि श्रमिकों को प्रति शमाह 5,000 रुपये की किसान पेंशन देने, सभी महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ देने, ग्रामीणों को 100 रुपये प्रतिमाह बिजली बिल देने, दुग्ध उत्पादक किसानों से समितियों द्वारा 10 रुपये प्रति फैट पर दुग्ध खरीदी शुरू कराने, प्रदेश में शराबबंदी लागू कराने, इटारसी-विजयवाड़ा फ्रैट कॉरिडोर हेतु भूमि-अधिग्रहण पर रोक लगाने आदि प्रस्ताव पारित किए गए ।

सम्मेलन में किसंस के पूर्व प्रवक्ता सोनी, जिला अध्यक्ष जगदीश दोड़के, तहसील अध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया, परमंडल की उपसरपंच गीताबाई हारोड़े, रामरती बाई पवारे, लक्ष्मण बोरबन, कृष्णा ठाकरे भूरेंद्र मकोड़े, कैलाश डोंगरदिये, गुलाब देशमुख आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।

अनिल सोनी ने किसान संघर्ष समिति की उपलब्धियां बतलाते हुए कहा कि फसल बीमा की जानकारी सबसे पहले किसान संघर्ष समिति ने ही किसानो को दी थी।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसान संघर्ष समिति के प्रयास के चलते ही इतिहास में पहली बार देशभर के किसान संगठन एकजुट होकर संयुक्त किसान मोर्चा बनाकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहे हैं।

डॉ सुनीलम ने कहा कि किसान मजदूर ही शिवराज सिंह और मोदी सरकार से मुकाबला कर सकते हैं। लाडली बहना योजना का लाभ सभी महिलाओं को देने की मांग करते हुए कहा कि चुनाव के समय वोट की खातिर योजनाओं की घोषणा करना शुद्ध चुनावी भ्रष्टाचार है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि भाजपा 50% महिलाओं को भी 1000 रुपये नहीं दे रही लेकिन सभी महिलाओं को योजना का लाभ देने का दावा कर रही है। कांग्रेस 1500 देने के लिए फार्म भरवा रही है जिसके चलते शिवराज सिंह अब महिलाओं को 3000 रुपये देने का सपना दिखा रहे हैं।

सम्मेलन में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 18 करोड़ की रोड 251 करोड़ में बनाए जाने को लेकर कैग द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आर्थिक घोटाला करने वाले नेताओं और अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

डॉ सुनीलम ने सभी किसानों से 24 अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले किसान मजदूरों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने की अपील की तथा 22 सितंबर को शरीवा में होने वाले प्रदेश सम्मेलन एवं 2,3,4 अक्टूबर को भोपाल में किसान महापंचायत में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की।

– भागवत परिहार

Leave a Comment