गांधी विरासत पर हो रहे हमले के खिलाफ भागलपुर में गांधीजनों ने किया प्रतिवाद मार्च

0
sarva seva sangh

20 अगस्त। सर्वोदय मंडल भागलपुर, गांधी शांति प्रतिष्ठान, लोकसमिति भागलपुर, लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान, माध्यम, माइनॉरिटी डेवलपमेंट सोसायटी, दलित विकास समिति आदि संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में गांधी की विरासत और संविधान पर हो रहे हमले के खिलाफ गांधी विचार विभाग स्थित गांधी प्रतिमा से सदर अस्पताल स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा तक काली पट्टी बांधकर प्रतिवाद मार्च किया गया।

प्रतिवाद मार्च के दौरान गांधी, अम्बेडकर, भगतसिंह और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को माल्यार्पण और पुष्पांजलि की गयी, साथ ही परबत्ती चौक, तातारपुर चौक, अम्बेडकर चौक, खलीफाबाग चौक, भगतसिंह चौक पर नुक्कड़ सभा की गई। नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा, केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा गांधी, विनोबा, जयप्रकाश, डॉ राममनोहर लोहिया आदि के विचार को फैलाने वाले संस्थान सर्व सेवा संघ, वाराणसी की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर वहाँ बने प्रकाशन भवन, अध्ययन व ध्यान केंद्र को जमींदोज कर दिया गया।

सर्व सेवा संघ, वाराणसी को बनाने में जयप्रकाश नारायण, विनोबा भावे, डॉ राजेंद्र प्रसाद और लालबहादुर शास्त्री सहित अन्यों ने अपना योगदान दिया था। उनके योगदान को अवैध घोषित कर ध्वस्त किया जाना लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक ढाँचे को ध्वस्त करने के समान है। यह सत्य पर पर्दा डाल कर असत्य को महिमामंडित करने का प्रयास है। हम इसकी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि गांधी, विनोबा और जयप्रकाश नारायण की विरासत पर हमला बंद करे।

प्रतिवाद मार्च के दौरान आम लोगों के बीच परचा भी बॉंटा गया। प्रतिवाद मार्च में अनिता शर्मा, बासुदेव भाई, संजय कुमार, अर्जुन शर्मा, इकराम हुसैन साद, मो शहबाज, ललन, मो बाकिर हुसैन, सुभाष प्रसाद, रामपूजन, गौतम कुमार, मालाकार जी, बाबूलाल कुमार पासवान, रामशरण जी, मनीष कुमार, रंजीत पटेल सहित अन्य लोग शामिल हुए।

– गौतम कुमार
संयोजक, लोकसमिति, भागलपुर

Leave a Comment