आगामी कार्यक्रम : कर्पूरी ठाकुर जन्मशती समारोह और किशन पटनायक स्मृति व्याख्यान

1

20 सितंबर। समाजवादी आंदोलन के एक बड़े नायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती मनाने के क्रम में पहला बृहद आयोजन दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब में 2 सितंबर को हुआ था। इस सिलसिले में अब एक और बड़ा आयोजन हैदराबाद में पीपुल्स एजुकेशन हॉल में 17 अक्टूबर, मंगलवार को अपराह्न 4 बजे से होगा।

लोहिया विचार मंच और जननायक कर्पूरी ठाकुर फाउंडेशन, हैदराबाद द्वारा आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्य वक्ता होंगे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं वरिष्ठ समाजवादी राजकुमार जैन, और इमरजेंसी में कर्पूरी ठाकुर के साथ भूमिगत रहे, वरिष्ठ समाजवादी रमाशंकर सिंह।

2. किशन पटनायक स्मृति व्याख्यान

किशन पटनायक स्मृति समिति द्वारा किशन जी की पुण्यतिथि के दिन zoom पर प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रो अरुण कुमार का व्याख्यान आयोजित किया गया है, जिसका विवरण इस प्रकार है –

विषय : गहराता आर्थिक संकट और आगे की राह
दिनांक : 27.09.2023
समय : 19.20 बजे

वक्ता : प्रो.अरुण कुमार

Meeting Link: https://us06web.zoom.us/j/89822133106?pwd=JwthDJ1sOqiPoPyqutHWDnCcoFncr3.1
Meeting ID : 898 2213 3106
Passcode : 123652

संपर्क :
शाहिद कमाल : 9304465322
अच्युतानंद किशोर ‘नवीन’ : 9470268745
नवेन्दु प्रियदर्शी : 9835441750

1 COMMENT

Leave a Comment