तुषार गांधी ने मुख्यमंत्री से पूछा – क्या वे जेपी की विरासत को तिलांजलि दे चुके हैं?
नागरिक अधिकार, अभिव्यक्ति और सवाल पूछने की संस्कृति को बचाने के लिए बिहार के नागरिकों को आगे आना होगा – तुषार गांधी
‘बदलो बिहार, बनाओ नई सरकार’ अभियान यात्रा आज 6वें दिन पूर्णिया पहुंची। कलाभवन पूर्णिया में सभा को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के प्रपौत्र, सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गांधी ने कहा कि बिहार में गांधी, जेपी की विरासत का दावा करने वाले सत्ता में रहे हैं लेकिन तुरकौलिया की घटना के बाद मुख्यमंत्री की चुप्पी यह बतलाती है कि उन्होंने गांधी और जेपी की विरासत को तिलांजलि दे दी है। मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि वे अपनी विरासत को न छोड़े। गांधी-जेपी- लोहिया के लिए अभिव्यक्ति और लोकतंत्र का सवाल सर्वाधिक महत्वपूर्ण रहा है। अंग्रेजों से भी उन्होंने नागरिक अधिकारों के लिए संघर्ष किया है।
तुषार गांधी ने बिहार के नागरिकों से अपील की कि वे खुद नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आएं । उन्होंने कहा कि तुरकौलिया से लेकर पूर्णिया तक बोलने से रोकने का जो प्रयास चल रहा है उसे बिहार की जनता चुनौती के तौर पर लेगी तथा मतदान के माध्यम से उसका जवाब देगी।
कांग्रेस विधायक शकील ने कहा कि बिहार में गत 20 वर्षों में बेरोजगारी, पलायन, अशिक्षा और गरीबी की समस्या का हल नहीं हुआ है। अब सरकार बदलने से ही इन समस्याओं का हल संभव है। उन्होंने कहा कि हम बिहार के नागरिक समाज द्वारा चलाए जा रहे ‘बदलो बिहार, बनाओं नई सरकार’ अभियान का समर्थन करते हैं।
किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सुनीलम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था लेकिन हाल ही के सर्वे से पता चलता है कि किसानों की वास्तविक आय गत 20 वर्षों में घट गई है। उन्होंने कहा कि एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्जा मुक्ति, बिहार में मंडी व्यवस्था की बहाली और किसानों की बिना सहमति के भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाना देश के किसान संगठनों और देश के किसान संगठनों का मुख्य मुद्दा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन इन मुद्दों को अपने मेनिफेस्टो में शामिल करेगा।
सभा की अध्यक्षता कॉम इस्लामुद्दीन और संचालन प्रोफेसर आलोक कुमार ने किया। कार्यक्रम को बमभोला सहनी, सुदीप राय, प्रेम किशोर सिंह, बबलू गुप्ता, मंजूर आलम, रामप्रवेश पोद्दार, रमेश पासवान, अनिरुद्ध मेहता, जैनेंद्र कुमार मंडल, नीरज कुमार निराला, अभिषेक आनंद, अविनाश पासवान, महेन्द्र जी आदि ने भी संबोधित किया। यात्रा में शाहिद कमाल यात्रा संयोजक; गुड्डी ,अलाउद्दीन शैख हम भारत के लोग; अभिषेक प्रियदर्शी ,ऋषिकेश कुमार ,टीपू सुल्तान,महेंद्र यादव ,अरविंद मूर्ति मुजाहिद नफीस शामिल हुए।
इसके पूर्व तुषार गांधी जी ने महात्मा गांधी के सेवा सदन लाइन बाजार में महात्मा गांधी जी के, फणीश्वरनाथ रेणु जी, अंबेडकर जी और जय प्रकाश सेवा संस्थान में लोकनायक जयप्रकाश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद जय प्रकाश सेवा संस्थान से पदयात्रा कर कार्यक्रम स्थल कला भवन पहुंचे।
प्रो आलोक कुमार
संयोजक,
कार्यक्रम आयोजन समिति
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.