21 फ़रवरी। दिल्ली में आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता करीब 20 दिनों से हड़ताल पर हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से हजारों की तादाद में आई हुईं ये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के नजदीक धरने पर बैठी हुई हैं, दिन-रात धरना चलने के बावजूद अभी तक सरकार ने इनसे बात नहीं की है।
इनकी मांग है कि आंगनबाड़ी हेल्पर और वर्कर का मानदेय 20000-25000 रुपये किया जाए। जो कि वर्तमान में 4800-9600 रुपये है तथा केंद्र की मोदी सरकार ने अक्टूबर 2018 में पूरे देश में आँगनबाड़ी महिलाओं के मानदेय में 750-1500 रुपये की जो बढ़ोत्तरी किया था, उसका एरियर के रूप में भुगतान किया जाए, साथ ही साथ इनको राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















