बस्तर के आदिवासियों का सीआरपीएफ कैंप के सामने विशाल प्रदर्शन

0

20 मई। छत्तीसगढ़ के सिलंगेर में सीआरपीएफ कैंप के खिलाफ एक साल से आंदोलन कर रहे आदिवासियों ने 17 मई को विशाल प्रदर्शन किया। एक साल पहले इसी दिन प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों पर सीआरपीएफ के जवानों ने गोली चलायी थी, जिसमें 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, और लाठीचार्ज की वजह से घायल एक गर्भवती महिला की बाद में मौत हो गयी थी।

दिल्ली बॉर्डर पर एक साल तक घेरा डाल कर आंदोलन करने वाले किसानों की तरह ही आदिवासी सिलंगेर सीआरपीएफ कैंप के पास करीब दो किलोमीटर के दायरे में मुख्य मार्ग (जोकि बन रहा था) पर ही फूस के टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। जाड़ा गर्मी बरसात झेलते हुए इस आंदोलन के 365 दिन पूरे होने पर एक विशाल जुटान हुआ। आंदोलन में मारे गए आदिवासियों की पहली बरसी मनाने दूर दूर से आदिवासी तीन दिन पहले ही पहुँच गए थे।

ये आंदोलन ‘मूलनिवासी बचाओ मंच’ बस्तर की ओर से चलाया जा रहा है, और इसके नेता रघु ने हमें बताया, कि कार्यक्रम में पूरे बस्तर से आदिवासी इकट्ठा हुए। करीब हजारों हजार की संख्या में लोगों ने सीआरपीएफ कैंप के पास बने शहीद स्थल की ओर मार्च किया। कैंप के सामने सीआरपीएफ द्वारा लगाए बैरिकेड के सामने ये विशाल हुजूम रुका और अपनी माँगों को लेकर देर तक नारेबाजी की।

इनकी प्रमुख माँग है, कि मारे गए लोगों के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए और घायलों को 50-50 लाख मुआवजा दिया जाए। इस घटना की न्यायिक जांच कर दोषी सुरक्षा कर्मियों को सजा दी जाए।

सीआरपीएफ कैंप जिस सात एकड़ जमीन पर बना है, वो खेती की जमीन थी, वहाँ से कैंप को हटाया जाय। बस्तर में आदिवासियों का नरसंहार बंद किया जाय।

बस्तर में आदिवासी अधिकारों के काम करनेवाली मानवाधिकार कार्यकर्ता बेला भाटिया भी इस कार्यक्रम में पहुँची थीं। उन्होंने बताया, “कि एक साल पहले 12-13 मई की दरमियानी रात सिलंगेर में सीआरपीएफ ने रातोंरात कैंप बना दिया। सुबह जब आदिवासियों को पता चला तो वे वहाँ पहुँचे। तीन दिन तक हजारों की संख्या में आदिवासी कैंप को हटाने की माँग करते रहे, और 17 मई को सीआरपीएफ की ओर से निहत्थी भीड़ पर फायरिंग कर दी गयी।”

वो कहती हैं कि “रात के अंधेरे में कौन आता है? चोर! आखिर सीआरपीएफ को इस तरह चोरों की तरह आने की क्या जरूरत थी? ग्रामसभा को क्यों सूचित नहीं किया गया?” आदिवासी नेता गजेंद्र मंडावी कहते हैं, “कि सीआरपीएफ के मन में चोर था इसीलिए उन्होंने बिना सोचे गोली चलाई।”

छत्तीसगढ़ में इस समय कांग्रेस की सरकार है। भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें कांग्रेस और वे खुद, बहुजनों का जुझारू नेता के रूप में प्रचारित कर रहे हैं। सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजू टेकाम का कहना है, “कि भूपेश बघेल को साल भर में इतना मौका नहीं मिला कि वे पीढ़ियों के लिए संवेदना के दो शब्द कह सकें।” घटना की जांच छह महीने में करने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक पता नहीं चला कि रिपोर्ट की क्या स्थिति है?

गौरतलब है, कि छत्तीसगढ़ में साल भर बाद चुनाव भी होने वाला है और बस्तर में जिस तरह से सीआरपीएफ कैंप के खिलाफ जनांदोलन बढ़ रहा है, बघेल की पेशानी पर बल पड़ने शुरू हो गए हैं। शायद यही कारण है, कि सिलंगेर के विशाल प्रदर्शन के दो दिन बाद ही वे बीजापुर का दौरा कर रहे हैं जो कि सिलंगेर से महज 70 किलोमीटर दूर है। देखना होगा कि बघेल यहाँ आने के बाद आंदोलनरत और पीड़ित आदिवासियों से मिलने जाते हैं?


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment