बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने मंडी में नीलामी रुकवाई

0

23 मई। सोमवार सुबह इंदौर में छावनी मंडी में किसान संगठनों के आह्वान पर किसानों ने अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर नीलामी रोक दी और मंडी बंद कर दी। बड़ी संख्या में एकत्रित किसानों ने मंडी समिति कार्यालय के बाहर सभा की और बाद में मंंडी अधिकारियों का घेराव भी किया।

संयुक्त किसान मोर्चा, किसान संघर्ष समिति, किसान मजदूर सेना, अखिल भारतीय किसान सभा के नेताओं के नेतृत्व में हुए आंदोलन का व्यापक असर हुआ तथा भार साधक अधिकारी (अपर कलेक्टर) राजेश राठौड़, मंडी सचिव नरेश परमार, प्रांगण अधिकारी रमेश परमार व नरेन्द्र दवे की मौजूदगी में व्यापारी राजदीप सिंह, दीपाली सिंह तथा किसान संगठनों के प्रतिनिधि रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, शैलेन्द पटेल, अरुण चौहान, सोनू शर्मा सहित अन्य किसान प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि व्यापारी फर्म जया लक्ष्मी फूड्स चार दिन के अंदर सभी किसानों का बकाया भुगतान करेगी तथा मंंडी में होनेवाली नीलामी में फसल को जो भी व्यापारी खरीदेगा वह 1 जून से 2 लाख रुपए तक का नगद भुगतान करेगा और यदि उसी दिन किसान को भुगतान नहीं मिलता है तो वह मंडी समिति को सूचित करेगा तो मंडी समिति तत्काल व्यापारी से भुगतान कराएगी।

करीब 4 घंटे तक मंडी में नीलामी का कार्य रुका रहा और त्रिपक्षीय बैठक के बाद जब फैसला हुआ तो मंडी में नीलामी शुरू हुई । इसके पूर्व हूई सभा को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि पूर्व में भी लक्ष्मीनगर मंडी के 186 किसानों का करीब पौने तीन करोड़ रुपया लेकर हरि नारायण खंडेलवाल और उनके परिवार की फर्में फरार हो गयी हैं। इसी के साथ आलू प्याज मंडी की फर्म मुकाती ट्रेडिंग कंपनी भी करोड़ों रुपए की खरीदी करके फरार हो गयी है जिसके बकाया का भी निर्णय नहीं हुआ है और अब फिर मंडी समिति की लापरवाही के चलते व्यापारी करोड़ों की खरीदी कर रहे हैं और भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसे अब किसान सहने को तैयार नहीं है।

बड़ी देर तक नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन तथा घेराव के बाद प्रभारी अधिकारी राजेश राठौड़ ने विश्वास दिलाया कि किसानों की मांग जायज है और वे किसानों के साथ हैं। किसानों का एक एक पैसे का भुगतान कराया जाएगा। हालांकि व्यापारी 15 से 20 दिन का समय मांग रहे हैं लेकिन हमने 4 दिन का समय दिया है और उनसे एफिडेविट ले रहे हैं। यदि 4 दिन में फर्म भुगतान नहीं करेगी तो मंडी समिति आगे कार्रवाई करेगी।एसडीएम श्री राठौर के आश्वासन पर किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त किया, लेकिन चेतावनी दी कि मंंडी किसानों के दिए टैक्स से चलती है और किसानों के हित पर यदि हमले जारी रहे तो फिर किसान आंदोलन करने को तैयार रहेंगे ।आज के इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, अरुण चौहान, शैलेन्द्र पटेल, सोनू शर्मा, वीरेंद्र पाटीदार, अरशद पटेल, चंदन सिंह बडवाया, अरविंद राठौर, लाखन सिंह डाबी, सोनू यादव, संदीप सिंह, मुकेश पटवारी, फारुख पटेल, मनोज पटेल, कालू सिंह, विष्णु लक्ष्मी नारायण, केदार सिंह, रंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में इंदौर व आसपास के जिलों के किसान शरीक थे।

– रामस्वरूप मंत्री
संयोजक, संयुक्त किसान मोर्चा इंदौर
बबलू जाधव
प्रदेश अध्यक्ष, किसान मजदूर सेना मध्य प्रदेश

Leave a Comment