10 जुलाई। छत्तीसगढ़ के बस्तर में 6 सूत्री माँगों को लेकर आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने धरना दिया है। बस्तर के सभी जिलों में सैकड़ों की संख्या में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली है। नियमितीकरण समेत अन्य 6 सूत्री माँगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा, कि कोविड काल में पूरे प्रदेश की आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने शारीरिक श्रम के साथ अपने मानदेय से 1 करोड़ की मदद सरकार को की है। अब बारी सरकार की अपना वादा पूरा करने की है।
दरअसल, बुधवार को बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा समेत सातों जिलों में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया। माँग पूरी करने के लिए रैली निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने कहा, कि प्रदेश में 46,660 आँगनबाड़ी केंद्र और 5,814 मिनी आँगनबाड़ी है। जिनमें लगभग 1 लाख कार्यकर्ता और सहायिका कार्य करते हैं। पिछले कई महीनों से अपनी माँगों को पूरा करने के लिए रैली निकाले, धरना प्रदर्शन किए। साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। लेकिन माँग पूरी नहीं हुई है।
यह है प्रमुख माँग :
# शिक्षाकर्मियों की तरह आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए भी नीति बनाकर शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए।
# सामाजिक सुरक्षा के रूप में सामाजिक पेंशन और समूह बीमा योजना हेतु नीति निर्धारित की जाए।
# आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाजर के रिक्त पदों पर बिना किसी उम्र बंधन के बिना परीक्षा के लिया जाए।
# मिनी आँगनबाड़ी को पूर्ण आँगनबाड़ी बनाया जाए।
# प्रदेश स्तर पर रिक्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती की जाए।
# पोषण ट्रैकर ऐप और अन्य कोई भी कार्य जो मोबाइल पर किए जाते हैं, वे तब तक न दें जब तक मोबाइल और नेट रिचार्ज न किया जाए।
(‘मेहनतकश’ से साभार)