17 अगस्त। बीते दिनों राजस्थान के जालौर जिले में एक शिक्षक द्वारा की गई दलित छात्र की पिटाई से हुई मौत के मामले की आंच श्योपुर तक आ पहुँची है। आक्रोशित भीम आर्मी और ओबीसी महासभा सहित अन्य संगठनों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली और मृतक छात्र के परिजनों को न्याय दिलाने की माँग को लेकर प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन सौंपते हुए भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बंटी जाटव ने बताया, कि राजस्थान के जालौर जिले में स्थित सरस्वती विद्यालय में दलित छात्र इन्द्रकुमार मेघवाल ने मटके से पानी पी लिया जिससे आक्रोशित वहाँ के शिक्षक छेल सिंह ने दलित छात्र के साथ बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। यह घटना छूआछूत के दंश को उजागर करती है और समाज में निंदनीय है। ऐसे शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही सागर जिले में भी एक दलित छात्रा के साथ रेप की घटना को लेकर भी दलित संगठनों ने कड़ा रोष जताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है।