21 अगस्त। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, मानेसर क्षेत्र में हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएसआइआइडीसी) की तरफ से 1810 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के विरोध में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में रविवार को 360 गाँवों की पंचायत हुई। पंचायत की अध्यक्षता झाड़सा 360 के प्रधान महेंद्र सिंह ठाकरान ने की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से 8 दिनों का समय माँगा था, यह समय सीमा 24 अगस्त को पूरी हो जाएगी। अगर मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में फैसला नहीं लिया तो किसानों का कहना है कि वे आरपार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। राज्य भर में आंदोलन किया जाएगा। पंचायत में रेवाड़ी, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल महेंद्रगढ़ से भी किसान पहुँचे थे।
गौरतलब है कि 16 अगस्त को भूमि अधिग्रहण अधिकारी द्वारा 55 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अवार्ड सुनाया गया है। किसानों का कहना है, कि इस क्षेत्र में आज के दिन 11 करोड़ रुपये प्रति एकड़ जमीन भी नहीं मिल रही है। यहाँ सरकार 55 लाख रुपये देकर जमीन हड़प रही है।