बिलकिस बानो के गुनहगारों की रिहाई के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन

0

23 अगस्त। बिलकिस बानो से गैंगरेप और कई हत्याओं के सजायाफ्ता दोषियों की गुजरात सरकार द्वारा हाल ही में सजा कम करने माफ और उनकी रिहाई के खिलाफ मंगलवार शाम गाँधी भवन में राष्ट्रीय सेक्युलर मंच, जमायत उलेमा ए हिन्द, जनवादी लेखक संघ, प्रगतिशील लेखक संघ, किसान मजदूर संगठन, सामाजिक संगठनों की ओर से धरना दिया गया। वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सांप्रदायिक फासीवादी ताकतों के खिलाफ लंबे संघर्ष का आह्वान किया। राष्ट्रीय मानवाधिकार, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से स्वत संज्ञान लेने की मांग की। धरने के बाद गांधी भवन और हिंदी भवन की मुख्य सड़क पर प्रदर्शन किया।

बिलकिस बानो से गैंगरेप और कई हत्याओं के सजायाफ्ता दोषियों की गुजरात सरकार द्वारा हाल ही में सजा कम करने माफ और उनकी रिहाई के खिलाफ कई संगठनों की ओर से धरना दिया गया।

Leave a Comment