8 अक्टूबर। हरियाणा के फरीदाबाद शहर के सेक्टर-16 में स्थित निजी अस्पताल क्यूआरजी में बगैर सुरक्षा उपकरणों के सीवर टैंक की सफाई करने उतरे 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।मृतकों की पहचान दक्षिणपुरी दिल्ली के संजय कैंप निवासी सगे भाई रोहित और रवि, विशाल और रवि के रूप में हुई है। इनकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष है। गुरुवार शाम को मृतकों के शव दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके स्थित उनके घरों पर लाए गए, तो कोहराम मच गया। घरवालों की करुण चीख पुकार सुनकर वहाँ मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
पुलिस जाँच में सामने आया है कि यह सफाईकर्मी संतुष्टि एलाइड सर्विसेज के लिए कार्य करते थे, और सफाई के लिए हर माह अस्पताल आते थे। बुधवार अस्पताल के सेफ्टी टैंक की सफाई कर रहे थे। पहले दो युवक अंदर सफाई के लिए उतरे और गैस की वजह से बेहोश होने पर दूसरे दो युवक उन्हें बाहर निकालने के लिए जैसे ही अंदर उतरे वह भी बेहोश हो गए। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने चारों मृत शवों को बाहर निकाला। हरियाणा पुलिस मामले की जाँच कर रही है। अक्सर देखा गया है, कि इस तरीके के हादसे आए दिन सामने आते रहते हैं। इसके बावजूद शासन-प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने वाले संस्थानों और ठेकेदारों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाता है। सीवर के अंदर जाने से पहले मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















