हिताची कंपनी के मजदूरों को ताबड़तोड़ निकालने के विरोध में गुड़गांव में सामूहिक भूख हड़ताल

0

8 अक्टूबर। आईएमटी मानेसर स्थित हिताची मेटल्स इण्डिया कंपनी में ठेका मजदूरों को ताबड़तोड़ निकालने और प्रबंधन द्वारा मजदूरों पर दबाव बढ़ाए जाने से आक्रोशित मजदूरों ने गुड़गांव डीसी ऑफिस पर सामूहिक धरना देने का ऐलान किया है। आईएमटी मानेसर के प्लॉट नंबर 94/95 में स्थित मैसर्स हिताची मेटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले मजदूरों ने 9 अक्टूबर दिन रविवार को दिन भर भूख हड़ताल का आयोजन किया है।

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मजदूरों ने कहा है, कि वे इस कंपनी में विगत पाँच वर्षों से लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सामूहिक माँग-पत्र को गुड़गांव के लेबर ऑफिस में चस्पां कर दिया है, लेकिन श्रम विभाग और प्रबंधन इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं। मजदूरों का कहना है, कि जबसे मजदूरों ने संगठित होना शुरू किया है, तबसे कंपनी मैनेजमेंट की ओर से उत्पीड़न बढ़ा दिया गया। कई मजदूरों को निकाल दिया गया। मजदूरों का नेतृत्व करने वाले एक मजदूर को निकाल दिया गया।

कंपनी के मजदूरों ने बताया, “कंपनी में हमें धमकाया जा रहा है। जरूरी होने पर भी छुट्टी नहीं मिल रही है। यहाँ तक कि परिवार में किसी की मृत्यु होने पर भी छुट्टी नहीं दी जा रही है। इसके विपरीत हमारे साथियों का गेट बंद किया जा रहा है। अभी तक हमारे 20 मजदूर साथियों का गेट बंद कर दिया गया है। इस बारे में हम लोगों ने डीसी ऑफिस में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।” मजदूरों का कहना है, कि कंपनी में सुचारु रूप से उत्पादन को चलाने के लिए फैक्ट्री एक्ट के तहत माहौल को सामान्य बनाया जाना चाहिए। इन्हीं माँगों को लेकर वे सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक डीसी ऑफिस, गुड़गांव के सामने सामूहिक भूख हड़ताल करेंगे।

(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)

Leave a Comment