भारत जोड़ो यात्रा का पचपनवां दिन

0

1 नवंबर। मंगलवार को तेलंगाना की महिला और ट्रांसजेंडर संगठनों की संयुक्त कार्रवाई समिति के प्रतिनिधियों ने राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा के अन्य नेताओं से मुलाकात की। प्रतिनिधि तेलंगाना में कई मुद्दों पर काम कर रहे विभिन्न यूनियनों और संगठनों से थे, जैसे महिला संगठन, ट्रांसजेंडर लोगों के संगठन, कचरा श्रमिक संघ, घरेलू कर्मचारी संघ, एसिड अटैक पीड़ित संगठन, बेघर समुदाय आदि। उन्होंने कई मुद्दों पर बात की, जिसमें महिलाओं और ट्रांसजेंडर लोगों के सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक अधिकारों को बनाए रखना, महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मसले को सुलझाना, नयी श्रम संहिताओं को, जो श्रमिकों के अधिकारों के खिलाफ हैं, चुनौती देना और विभिन्न श्रेणियों के लोगों के लिए कल्याण बोर्ड बनाना शामिल थे। प्रतिनिधियों ने कहा कि जब संविधान स्वयं खतरे में है, तो लोकतांत्रिक अधिकारों को संरक्षित करना और विभिन्न वर्गों के बीच एकता का निर्माण करना महत्त्वपूर्ण है।

आज नागरिक समाज के नेता योगेंद्र यादव ने यूपीएससी उम्मीदवारों से मुलाकात की जिनका खोया प्रयास, वर्ष और संघर्ष भारत जोड़ो यात्रा तक पहुंचा। 2020-21 और 2021-22 की महामारी के दौरान क्वारंटाइन, परिवार के सदस्यों के खो देने, टीकाकरण की कमी, डॉक्टर, नर्स, वालंटियर जैसे कोविड योद्धा होने, चारों ओर से हुई मौतों के आघात से गुजरने, खुद कोविड से प्रभावित होने, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों जैसे परिवहन, होटल, इंटरनेट, आदि में सुविधाओं की कमी के कारण, कई छात्र अपने पूर्ण शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा नहीं दे सके। बैंकिंग, रेलवे, आईआईटी-जेईई जैसी अन्य परीक्षाओं में भी इन्हीं कारणों ने सभी छात्रों से उनकी योग्यता और सपनों को लूट लिया। किसी भी तरह की सहायता या अतिरिक्त प्रयास प्रदान करने से सरकार के इनकार ने छात्रों को मुश्किल में डाल दिया। कई बार न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। भारत जोड़ो यात्रा इस संकट से प्रभावित देश भर के छात्रों के साथ है।

यात्रा तेलंगाना में नेकलेस रोड पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास समाप्त हुई।

नागरिक समाज संगठन – भारत जोड़ी यात्रा
संपर्क करें : 9935880422


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment