माँगें नहीं माने जाने पर किसानों की आंदोलन तेज करने की चेतावनी

0

6 नवम्बर। ग्रेटर नोएडा के रसूलपुर में हुई महापंचायत में किसानों ने कहा, यदि सोमवार 3 बजे तक एनटीपीसी के अधिकारियों ने उनकी माँगों को पूरा नहीं किया तो वे जिला अधिकारी कार्यालय के लिए कूच करेंगे। इसके बाद सूरजपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पर किसान अपनी माँगों को लेकर अधिकारियों के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों की रविवार को होने वाली महापंचायत को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। एनटीपीसी प्लांट के खिलाफ 24 गाँव के किसानों का धरना जारी है। किसान व महिलाएं रसूलपुर गांव के पास टेंट लगाकर कई दिनों से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।जिले के कई किसान संगठन उनको समर्थन दे चुके हैं।

रविवार को भारतीय किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ता भी समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुँचे। विदित हो, कि एनटीपीसी से प्रभावित 24 गाँवों के किसान एकसमान मुआवजा, रोजगार, शिक्षा सहित अन्य कई माँगों को लेकर काफी समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। एक नवंबर को किसान जब अपनी माँगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए एनटीपीसी के प्लांट पर पहुँचे, तो पुलिस ने किसानों पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें महिलाओं सहित कई किसान घायल हो गए। इसके बावजूद किसान रसूलपुर गाँव में अपनी माँगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

(ETV Bharat से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment