इंद्र मेघवाल के पिता पर हुआ जानलेवा हमला

0

14 दिसंबर। इंद्र मेघवाल को अभी लोग भूले नहीं होंगे। यह उसी बच्चे का नाम है, जिसे उसके शिक्षक ने पानी की मटकी छू लेने पर पीट पीट कर मार डाला था। इस दुखद घटना के चलते अगस्त महीने में सुर्खियों में आया मृतक इंद्र मेघवाल का परिवार एक बार फिर खबरों में है। पुराने जमीन विवाद को लेकर इंद्र मेघवाल के पिता देवाराम मेघवाल के परिवार पर बदमाशों ने हमला कर दिया। जिसमें वो गम्भीर रूप से घायल हो गये। पीड़ित का जालोर ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को इस मामले में हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है।

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने मीडिया के हवाले से बताया कि सुराणा निवासी मोटाराम पुत्र रेवाराम मेघवाल ने सायला थाने में रिपोर्ट दी है, कि रास्ते जाते समय डूंगरसिंह और जालमसिंह नाम के दो लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पैर और सिर में गम्भीर चोटें आईं। पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जालोर ट्रॉमा सेंटर पहुँचाया। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन भी ट्रॉमा सेंटर पहुँचे। पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली।

जालोर पुलिस ने ट्वीट कर बताया, कि मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 307 IPC और SC/ST Act की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में नामजद एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है, कि स्वर्गीय इंद्र कुमार के पिता देवाराम और उनके परिवार के किसी सदस्य पर कोई हमला नहीं हुआ है। वहीं खबरों के अनुसार देवाराम मेघवाल का कहना है कि जान से मारने की नीयत से कुछ लोग दो दिन से मेरी रेकी कर रहे थे। मेरे भाई के जरिये मुझे बुलाया जा रहा था, लेकिन मैं नहीं गया। इसके बाद बदमाशों ने मेरे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment