सिख परिवार ने मस्जिद के लिए किया भूमिदान

0

18 दिसंबर। हाल ही में पंजाब के बरनाला जिले के बख्तगढ़ गाँव में सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। गाँव के सिख और हिन्दू भाईचारे के सदस्यों ने गाँव के मुसलमानों के लिए मस्जिद बनाने की खातिर अपनी जमीन दे दी। गाँव के सिख समुदाय के अमनदीप सिंह ने सवा 6 लाख रुपए से अधिक मूल्य की अपनी 8 मरला जमीन दे दी। अब मस्जिद के निर्माण की तैयारी भी शुरू कर दी गई है, जिस पर 12 लाख रुपए से अधिक खर्च आने का अनुमान है। यह खर्च गाँव के हिन्दू और सिख मिलकर उठाएंगे।

इससे पहले भी पंजाब में सिखों और हिन्दुओं ने मिलकर अपने गाँवों के मुसलमानों के लिए मस्जिदें बनवाई हैं। विदित हो कि फरवरी 2018 में बरनाला जिले के ‘मूम’ गाँव में हिन्दुओं ने मस्जिद के लिए 2 मरला जमीन दी थी, जबकि दिसम्बर 2019 में मोगा जिले के ‘माछीके’ गाँव में एक सिख परिवार ने मस्जिद के निर्माण के लिए भूमि दी थी। साम्प्रदायिक सौहार्द की ये मिसालें साक्षी हैं कि नफरतों की आंधी में भी हमारे देश में भाईचारे के चिराग सदा रौशन थे, और रौशन रहेंगे।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment