23 दिसंबर। गुजरात में राजपूत लड़को ने दलित युवक को सार्वजनिक सड़क पर पट्टों से पीट-पीटकर मार डालने की कोशिश की। वीडियो वड़ोदरा के भायली का है। जानकारी के मुताबिक राजपूत लड़को की लाइव वीडियो पर दलित युवक ने कमेंट किया था। जिसके बाद नाराज राजपूत लड़कों ने दलित युवक को सड़क पर पीटा और बकायदा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर ‘जय हो राजपुताना’ के नाम से वायरल हुए वीडियो में लिखा था, कि हमारी लाइव में कोई गलत कमेंट करे तो यही हाल होगा। वायरल वीडियो को लेकर अब दलित समाज में आक्रोश है। 26 सेकेंड के इस वीडियो में दलित युवक हाथ जोड़कर उसे छोड़ देने की विनती कर रहा है, लेकिन राजपूत लड़के उसे सड़क किनारे डिवाइडर पर लगाकर पीट रहे हैं।
जिस वक्त दलित युवक को लोग पीट रहे थे, उस वक्त सड़क पर ट्रैफिक था, लेकिन दलित युवक को बचाने के लिए किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया। आखिर में क्योंकि दलित युवक के खून से लथपथ होने के बाद राजपूत युवक भाग गए। दूसरी ओर मारपीट में पीड़ित दलित युवक के सिर पर गहरी चोट आयी है। स्थानीय अखबार के मुताबिक मामले पर संबंधित थाने के पीएसआई वीरम लम्बारिया ने कहा है, कि हमने तत्काल जाँच शुरू कर दी है, और पीड़ित का पता चलने के बाद उससे पूछताछ के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा और हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।