19 जनवरी। उत्तर प्रदेश में आए दिन दलित अत्याचार की घटनाएँ सामने आती रहती हैं। ताजा मामला देवरिया जिले का है, जहाँ दबंगों ने एक दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक से टक्कर लग जाने के कारण दबंग लोगों ने दलित युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद युवक को घायल अवस्था में गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 307 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जाँच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मीडिया के हवाले से बताया, कि सुरौली थाना इलाके के जद्दू परसिया निवासी नगीना प्रसाद का नवासा मदनपुर थाना क्षेत्र के पीड़री गाँव में है। पास में ही खजूरी तिवारी स्थित धीमा यादव के ईंट-भट्ठे पर परिवार समेत मजदूरी का काम करते हैं। नगीना प्रसाद के बेटे केतन द्वारा गाँव के ही बुजुर्ग उग्रसेन यादव को उसकी बाइक से ठोकर लग गई, जिसमें उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। हादसे के बाद डर की वजह से युवक वापस ईंट-भट्ठे पर आ पहुँचा। उसके बाद गाँव के ही दबंग युवक लाठी-डंडे से लैस होकर ईंट-भट्ठे पर आ धमके, और युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। वह बेहोश होकर गिर पड़ा। बीच-बचाव करने आए मां-बाप को भी पीटा और वहाँ से निकल गए।