देश के एक चौथाई स्कूलों में पीने का पानी तक नहीं – एएसईआर रिपोर्ट

0

20 जनवरी। स्कूलों की हालत को लेकर शिक्षा की वार्षिक स्थिति पर बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट ‘असर’ 2022 में कई खुलासे हुए हैं। चार साल बाद ‘प्रथम’ फाउंडेशन द्वारा किए गए सर्वेक्षण में सामने आया है, कि देश में स्कूलों में शौचालय, पेयजल, मध्याह्न भोजन, पुस्तकालय, कम्प्यूटर, बिजली कनेक्शन जैसे शिक्षा के अधिकार से जुड़े स्कूली मानकों में सुधार की रफ्तार बेहद मामूली है, और अभी भी एक चौथाई (23.9%) स्कूलों में पीने के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है। साथ ही लगभग एक चौथाई स्कूलों (23.6%) में विद्यार्थी शौचालयों की सुविधाओं से महरूम हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के अधिकार से जुड़े अन्य मानकों के मामले में सुधार दर्ज किया गया है। वर्ष 2018 में 74.2% स्कूलों में प्रयोग करने योग्य शौचालय उपलब्ध थे, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 76.4% हो गए। वर्ष 2018 में 74.8% स्कूलों में पेयजल सुविधा थी, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 76% हो गई है। ऐसे ही स्कूल जहाँ छात्र पाठ्यपुस्तक के अलावा दूसरी पुस्तिका का उपयोग करते हैं, उनकी संख्या 36.9% से बढ़कर 44% हो गई। जबकि वहीं वर्ष 2022 में 12.5 प्रतिशत स्कूलों में पेयजल की सुविधा नहीं है, और 11.4 प्रतिशत स्कूलों में पेयजल की सुविधा तो है, लेकिन पेयजल उपलब्ध नहीं है। अर्थात वर्ष 2022 में भी ऐसे 23.9 फीसदी (लगभग एक चौथाई) स्कूल हैं, जहाँ छात्रों लिए पीने का पानी उपलब्ध नहीं है।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment