26 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर बक्सर स्थित चौसा के बनारपुर हाईस्कूल के मैदान में पीड़ित किसानों ने ध्वजारोहण किया तथा ट्रैक्टर मार्च निकाला। विदित हो, कि चौसा के प्रभावित किसान ‘खेतिहर मजदूर मोर्चा’ के बैनर तले आठ सूत्री माँगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। गौरतलब है कि किसानों को बगैर नोटिस तथा बगैर मुआवजा दिए ही चौसा प्रखंड के बनारपुर गाँव की 250 एकड़ जमीन राज्य और केंद्र सरकार ने 11980 मेगावॉट थर्मल पावर, पानी की पाइपलाइन और रेलवे कॉरिडोर परियोजनाओं के लिए अधिगृहित कर लिया है। अधिग्रहण के कारण गाँव में 300 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। कुछ दलित परिवारों के घर भी गिर गए हैं और वे अस्थायी झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। जिसके चलते प्रशासन व किसानों में टकराव की स्थिति बनी हुई है। बीते बुधवार को आंदोलन कर रहे किसानों के घरों में प्रशासन द्वारा आधी रात को घुसकर उनके परिवार वालों पर अत्याचार किए जाने के बाद काफी बवाल हुआ था।