इंदौर में आक्सीजन सेवा

0

29 अप्रैल। कोरोना की दूसरी लहर में जब आक्सीजन न मिलने की वजह से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है और चारों तरफ चिंता तथा डर व्याप्त है, इंदौर की सामाजिक संस्था मारुति नंदन बालाजी सेवा संस्थान ने एक बहुत उपयोगी सेवा शुरू की है। संस्थान के संस्थापक रामबाबू अग्रवाल और वैश्य महासंघ तथा मित्र मंडल के प्रयासों से जरूरतमंदों के लिए आक्सीजन की सुविधा लगभग मुफ्त दी जा रही है। आक्सीजन मशीन सिर्फ 100 रुपए तथा सिलेंडर सिर्फ 10 रुपये के शुल्क पर दिए जा रहे हैं।

इंदौर जैसी पहल कई और शहरों में कुछ सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तियों ने की है। हमेशा की ‌तरह इसमें गुरुद्वारे और अन्य सिख संस्थाएं अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। कहीं आक्सीजन उपलब्ध कराने के इंतजाम किए गए हैं तो कहीं जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने के। किसान मोर्चों ने भी प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाने और अस्पतालों में खाना पहुंचाने का काम हाथ में लिया है। सरकार की चौतरफा नाकामी के बीच लोगों को समाजसेवी संस्थाओं का ही सहारा है।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment