20 फरवरी। नियमितीकरण की माँग को लेकर लखनऊ के रमाबाई मैदान में शिक्षामित्रों का एक महासम्मेलन हुआ। इस मौके पर हजारों की संख्या में शिक्षामित्र पहुँचे और सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उप्र के 75 जनपदों से एक लाख से ज्यादा शिक्षामित्र परिवार समेत लखनऊ पहुँचे। गौरतलब है कि शिक्षामित्र 2017 में उच्चतम न्यायालय से समायोजन निरस्त होने के बाद से समायोजन बहाली व मानदेय वृद्धि जैसी माँगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। करीब 1.46 लाख शिक्षामित्र इस प्रदर्शन के माध्यम से योगी सरकार से ‘नियमितीकरण करो सरकार’ की गुहार लगा रहे हैं। यह महासम्मेलन शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित करने के संघर्ष में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ कुशवाहा, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने मीडिया के हवाले से बताया कि शिक्षामित्रों को विभागीय टेट पास कराकर सहायक अध्यापक बनाए जाने, टेट पास शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाए जाने, उत्तराखंड मॉडल लागू करने जैसी विभिन्न माँगो को लेकर यह महासम्मेलन आयोजित किया गया था। इसके साथ ही सरकार और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी दिया जाएगा। वहीं इस शिक्षामित्रों के हुजूम को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस की जबरदस्त तैनाती की थी।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.