राहुल गांधी को ठंड न लगने पर शोध कराने का उप्र के उपमुख्यमंत्री का बयान निकला झूठा

0
पुष्कर पाल

उपमुख्यमंत्री कार्यालय से लिखित जवाब में कहा गया कि इस सन्दर्भ में न तो कोई अभिलेख उपलब्ध है न ही कोई जानकारी

स्वराज इंडिया के कार्यकर्ता पुष्कर पाल की आरटीआई से उपमुख्यमंत्री के बयान की खुली पोल

20 फरवरी. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी का कड़ाके की ठण्ड में केवल एक टी-शर्ट में घूमने को लेकर खूब चर्चा हुई थी ! बीजेपी नेताओं ने खूब बातें कीं, बीजेपी आईटी सेल ने राहुल गांधी की टी-शर्ट के नीचे थर्मल की फोटो दिखाकर राहुल गांधी को ठण्ड ना लगने का कारण बताया था!

इसी को लेकर जनवरी प्रथम सप्ताह में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि “राहुल गांधी को ठण्ड न लगने का कारण पता लगाने के लिए हमने अपने चिकित्सकों से शोध करने को कहा है!” इसी बयान को लेकर रायबरेली के रहने वाले स्वराज इंडिया पार्टी के नेता पुष्कर पाल ने आरटीआई के अंतर्गत डिप्टी सीएम कार्यालय से यह प्रश्न किया था कि “राहुल गाँधी को ठण्ड न लगने का कारण पता लगाने के लिए शोध में लगाए चिकित्सकों के नाम बताने का कष्ट करें?”

इसी आरटीआई में यह भी सवाल किया गया था कि यह भी बताने का कष्ट करें कि “शोध किस प्रकार किया जा रहा है?” एवं “शोध का क्या परिणाम आया है?”

इस आरटीआई के जवाब में उप मुख्यमंत्री के निजी सचिव द्वारा जवाब में यह बताया गया है कि “आपके द्वारा मांगी गयी सूचना के संदर्भ में ना तो कार्यालय में कोई अभिलेख उपलब्ध है और ना ही कोई जानकारी है!”

स्वराज इंडिया के कार्यकर्ता पुष्कर पाल ने कहा कि सत्ताधारी बीजेपी के लोग संवैधानिक पदों पर बैठकर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करते हैं और उनके साथ छल व धोखा करते हैं। पुष्कर पाल स्वराज इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं, उन्होंने भी मध्य प्रदेश से पंजाब तक भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया था!

Leave a Comment