23 फरवरी। बिहार सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर तमाम दावे करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और है। छात्र परेशान हैं, छात्रावासों में न तो ढंग का खाना है, न ही साफ-सफाई। ऐसे में उनका गुस्सा अब सड़कों पर आ चुका है। राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड स्थित ओबीसी गर्ल्स आवासीय हाईस्कूल की छात्राओं ने मुख्य चौराहे को जाम कर हंगामा किया। छात्राओं का कहना है कि उनके स्कूल में नियमित रूप से पढ़ाई नहीं होती है, और मूलभूत सुविधाओं का भी काफी अभाव है। इसलिए वे सड़क पर उतरी हैं। इन छात्राओं की न कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि है और न ही इनका कोई छात्रसंघ है। ये स्कूली छात्राएं हैं।
इन छात्राओं ने ‘न्यूजक्लिक’ के हवाले से बताया कि छात्रावास में करीब 250 लड़कियों के बीच सिर्फ 11 कमरे और दो बाथरूम की सुविधा है, जिसके चलते लड़कियों को रोजाना काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, स्कूल और हॉस्टल दोनों की बिल्डिंग भी जर्जर अवस्था में है, जिससे छात्राओं के घायल होने की भी आशंका बनी रहती है। छात्राओं ने मीडिया के जरिये बताया कि हम सभी ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की थी, इसके बावजूद छात्रावास प्रशासन और विभागीय अधिकारियों ने इसका संज्ञान नहीं लिया। अतः मजबूर होकर हम सड़क पर उतरे हैं, जबकि छात्राओं को सड़क से हटाने के लिए पुलिस अधिकारी उन सभी को स्कूल से निकलवाने की धमकी दे रहे हैं।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















