23 फरवरी। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में किसानों के साथ धोखाधड़ी का एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहाँ रेशम निदेशालय में हजारों किसानों को ठगी का शिकार बनाया गया। रेशम निदेशालय में किसानों को विभिन्न योजनाओं के नाम पर एनजीओ से जुड़े कुछ लोगों द्वारा फर्जीवाड़ा कर चूना लगाने का आरोप है। शिकायत है, कि मंदसौर, बड़वानी खरगोन तथा मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में रेशम निदेशालय में किसानों के हित में कई योजनाएं बनाई गई हैं, लेकिन कुछ एनजीओ मिलकर इन योजनाओं का दुरुपयोग करते हुए किसानों को और विभाग दोनों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
हाल ही में मंदसौर जिले का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें किसानों से ₹3200 आवेदन के नाम पर लिये गए, जबकि यह आवेदन निःशुल्क होता है। ऐसे सैकड़ों किसानों से लाखों रुपए हड़पे गए हैं। इसी के साथ जब अनुदान की राशि के लिए किसानों ने तगादा किया, तो उन्हें फर्जी चेक दे दिए गए। इस मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर माँग की है कि रेशम निदेशालय में हो रहे घोटालों की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए, साथ ही दोषी एनजीओ के प्रमुखों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.