3 मार्च। गुड़गाँव स्थित बेलसोनिका में प्रबंधन द्वारा तीन स्थायी मजदूरों को नौकरी से बर्खास्त किये जाने के विरोध में बेलसोनिका मजदूर यूनियन ने काम बंद कर दिया। यूनियन का कहना है कि उसने बेलसोनिका प्रबंधन से कई बार बर्खास्त श्रमिकों को वापस लेने की अपील की, लेकिन प्रबंधन ने इनको लेने से मना कर दिया। यूनियन नेताओं का आरोप है कि प्रबंधन ने प्लांट के अंदर ठेकेदार द्वारा ड्रेस पहनाकर अराजक तत्वों को भर्ती करना शुरू कर दिया, और पुलिस को बुला लिया। आरोप है कि ठेकेदार लाइनों को जबरदस्ती चलवा रहे हैं, और प्लांट में तनाव की स्थिति पैदा कर रहे हैं।
यूनियन ने कहा है कि इन शरारती तत्वों को तुरंत फैक्ट्री से बाहर निकाला जाए तथा प्रबंधन बैठकर सभी मसलों पर समाधान करे। वहीं इस मामले पर मानेसर के पुलिस अधिकारी प्लांट में पहुँचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो में हड़ताली मजदूरों को पुलिस अधिकारी से बात करते हुए देखा जा सकता है, और मजदूर उनसे प्लांट से बाउंसरों को निकालने की अपील कर रहे हैं।
(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.