3 मार्च। 30 लोगों के एक समूह ने नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में ईसाई संगठन ‘गिडियन्स इंटरनेशनल’ के स्टॉल पर हमला किया। न्यूजलॉन्ड्री की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर के करीब सवा दो बजे यह घटना हुई। हमला करने वाले समूह के कुछ लोगों ने भगवा स्कार्फ पहन रखा था। जिस स्टाल पर कथित समूह ने हमला किया, वह धार्मिक पुस्तकों की मुफ्त प्रतियां दे रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समूह ने ईसाई धार्मिक ग्रंथों की कुछ प्रतियाँ छीन लीं और पोस्टरों को फाड़ दिया। समूह ने ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए। जबरदस्ती स्टॉल के चारों ओर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना भी शुरू कर दिया।
विदित हो कि ‘गिडियन्स इंटरनेशनल’ के स्वामित्व वाला स्टॉल पुस्तक मेले में बहुत सारे स्टालों में से एक था। जबकि वहीं हिंदू, मुस्लिम और सिख समुदाय से संबंधित कई अन्य स्टॉल भी थे, उनमें से अधिकांश स्टाल धार्मिक पुस्तकों की मुफ्त प्रतियां वितरित कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिये स्टॉल पर हमला करने वाले कुछ लोगों को उस स्टॉल के खिलाफ, धर्म परिवर्तन के खिलाफ नारे लगाते सुना जा सकता है।