12 मार्च. पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के कुलपति प्रोफेसर अरविंद जी के अनुसार यूनिवर्सिटी और इसके अन्य अंगों का वार्षिक बजट लगभग 560 करोड़ रुपये है, जिनमें से 200 करोड़ यूनिवर्सिटी अपने संसाधनों और आय के द्वारा प्राप्त करती हैl उनके अनुसार उन्होंने राज्य सरकार से बहुत पहले 360 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की माँग की परंतु राज्य सरकार ने इस माँग को अस्वीकार कर मात्र 164 करोड़ रुपये की मदद दी हैl प्रोफेसर अरविंद जी के अनुसार यह नाकाफी है तथा इससे पंजाबी यूनिवर्सिटी का आर्थिक संकट और गहरा होगाl उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि यूनिवर्सिटी को सुचारु रूप से चलाने के लिए 360 करोड़ रुपये की ग्रांट दी जाए।
यूथ फॉर स्वराज ने कहा है कि जिस समय सरकारी शिक्षण संस्थानों अनेक संकट से घिरे हैं उस समय राज्य सरकार का पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के प्रति यह व्यवहार यूनिवर्सिटी और अध्यापन के लिए समस्याओं को जन्म देगाl आज के दौर में जहाँ उच्च शिक्षण संस्थान राजनीतिक प्रयोगशाला बन रहे हैं और सत्ताधारी दल इनका प्रयोग केवल राजनीतिक हित पूर्ति के लिए कर रहे हैं, उस समय हम सबका कर्तव्य बनता है कि शिक्षण संस्थानों के संकट से लड़ें और शिक्षण गुणवत्ता को बरकरार रखा जाएl इसके अतिरिक्त मालवा क्षेत्र में किये जा रहे अकादमिक योगदान के लिए भी यूनिवर्सिटी को आर्थिक रूप से सक्षम बनाये रखना जरूरी हैl
आम आदमी पार्टी पंजाब में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को देने के नाम पर सत्ता में आई है, लिहाजा पंजाबी यूनिवर्सिटी के प्रति राज्य सरकार का यह रुख कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता है l
यूथ फॉर स्वराज ने पंजाब सरकार के पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के प्रति किये गये निर्णय की निंदा करते हुए राज्य सरकार से माँग की है कि वह यूनिवर्सिटी द्वारा माँगी गई ग्रांट प्रदान करे ताकि राज्य के ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंl