कर्नाटक में गो-तस्करी का आरोप मढ़कर मुस्लिम नागरिक की पीट-पीटकर हत्या

0

4 अप्रैल। देश में मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कर्नाटक के रामनगर जिले का है, जहाँ जानवरों की चोरी के शक में कथित गोरक्षकों ने एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या कर दी। पशु व्यापारी इदरीस पाशा और उसके दो साथियों पर पुनीत कारेहल्ली के नेतृत्व में स्वयंभू गोरक्षकों ने हमला कर दिया। गोरक्षकों ने एक कंटेनर वाहन को रोका, जिसमें इदरीस और अन्य, मवेशी ले जा रहे थे। व्यापारियों ने उन्हें बाजार से मवेशी खरीदने के कागजात भी दिखाए, लेकिन गिरोह ने 2 लाख रुपये की माँग की। जब इदरीस ने भुगतान करने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने उसे पाकिस्तान जाने के लिए कहा, और उस पर और दो अन्य पर हमला कर दिया।

वहीं इस घटना पर पुलिस ने पुनीत कारेहल्ली और चार अन्य लोगों के खिलाफ हत्या, मारपीट, शांति भंग करने के आरोप में केस दर्ज किया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ न्यूज के हवाले से बताया कि गाड़ी रोकने वाले कुछ लोग पाशा और इरफान का पीछा करने लगे। वहीं दो लोग जहीर के साथ गाड़ी के पास ही मारपीट करने लगे, लेकिन एक पुलिस कॉन्स्टेबल के आने के बाद उन्होंने जहीर को छोड़ दिया। बाद में जहीर को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस ने आगे बताया कि पाशा ने गौरक्षकों को कागज भी दिखाया, कि उन्होंने स्थानीय बाजार से जानवर खरीदे हैं, लेकिन इसके बावजूद वे सभी उनके साथ मारपीट करते रहे। मारपीट के कारण पाशा बेहोश गए। पुलिस ने शुरुआती जाँच में पाया है कि पाशा की मौत बुरी तरह पीटे जाने के कारण हुई है।

Leave a Comment