5 अप्रैल। रोजगार के मुद्दे को लेकर देशव्यापी युवा आंदोलन की तैयारी जोरों पर है। 22 राज्यों के 113 स्वतंत्र संगठनों ने एकसाथ आकर ‘संयुक्त युवा मोर्चा’ का गठन किया है। ‘युवा हल्ला बोल’ के संस्थापक अनुपम ने दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में ‘संयुक्त युवा मोर्चा’ के गठन की घोषणा की। इस बैठक में 22 राज्यों के भर्ती समूह और युवा संगठन शामिल हुए। बैठक में भारत रोजगार संहिता के लिए आंदोलन को लेकर आम सहमति बनी तथा आंदोलन की जमीन तैयार करने को लेकर देश भर में युवा महापंचायत आयोजित करने और जून महीने में दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का ऐलान किया गया। इसके अतिरिक्त 100 जिलों में लीगल टीम भी बनाई जाएगी।
इस प्रेसवार्ता में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, पूर्व आईपीएस यशोवर्धन आजाद, उत्तरप्रदेश से राजेश सचान, पंजाब के लवप्रीत सिंह और अमनदीप कौर, तमिलनाडु से डॉक्टर पी ज्योति कुमार व जम्मू कश्मीर के विंकल शर्मा भी मौजूद थे। ‘युवा हल्ला बोल’ के संस्थापक अनुपम ने प्रेसवार्ता में कहा कि जब कोई सरकार युवाओं से किये अपने वादे से मुकर जाती है, तो उसी युवा की जिम्मेदारी बनती है कि वह लोकतांत्रिक ढंग से अपनी आवाज बुलंद करे। उन्होंने आगे बताया कि पूरे देश के 113 स्वतंत्र संगठनों ने बेरोजगार युवाओं के हक में एक मुहिम चलाने के लिए हाथ मिलाया है। उन्होंने कहा कि चाहे सरकार मुझे जेल में डाल दे, लेकिन आंदोलन होकर रहेगा।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















