धनबाद में जलसंकट से त्रस्त लोगों ने किया प्रदर्शन

0

7 अप्रैल। धनबाद के लोयाबाद क्षेत्र की करीब 5000 की आबादी पिछले एक माह से भीषण पेयजल संकट झेल रही है। गुस्साए लोगों ने वृहस्पतिवार को करकेंद स्थित माडा की जलमीनार के पास पहुँचकर हंगामा किया, और जमकर प्रदर्शन किया। विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। हंगामा बढ़ता देख माडा कर्मियों को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस प्रशासन ने जलापूर्ति जल्द शुरू कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। विदित हो कि लोयाबाद बाजार, एकड़ा सहित आसपास के इलाकों में पिछले एक महीने से अनियमित जलापूर्ति हो रही है।

इन इलाकों में करकेंद जलमीनार से पानी आता है। ग्रामीणों ने मीडिया के हवाले बताया कि दो-तीन दिन के अंतराल पर महज 20 से 30 मिनट तक नल का पानी चलता है। पानी का रंग काला व मटमैला रहता है, जिसे पीया नहीं जा सकता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लोयाबाद की पाइपलाइन से करकेंद के कुछ लोगों ने मिलीभगत कर अवैध कनेक्शन ले लिया है। वहीं माडा के पंप ऑपरेटर जाकिर हुसैन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि जलमीनार का मोटर खराब है। दो दिन में मरम्मत कर सुचारु से जलापूर्ति शुरू की जाएगी।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment