सूडान में फंसे भारतीय मजदूरों को जल्द निकालने की माँग

0

20 अप्रैल। अफ्रीकी देश सूडान में पिछले हफ्ते शुरू हुई भीषण लड़ाई में फँसे 180 भारतीयों को निकालने के लिए मोदी सरकार पर चौतरफा दबाव बढ़ गया है। इनमें कर्नाटक से गए 31 मजदूर भी शामिल हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के 31 लोगों को जल्द से जल्द निकालने की अपील की है। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय और कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई से हक्की पिक्की जनजाति के लोगों को सूडान से तुरंत निकालने की माँग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पिछले कुछ दिनों से ये लोग सूडान में फंसे हुए हैं।

इन लोगों के पास खाना भी नहीं है, लेकिन अभी तक भारत सरकार ने उन्हें वापस लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने सूडान में फॅंसे लोगों के परिवारवालों के प्रति संवेदना भी जताई है। वहीं इस घटना पर भारत सरकार ने कहा है कि सूडान में कुल 181 भारतीय फॅंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए बाकी देशों से बातचीत की जा रही है। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सूडान की राजधानी खार्तूम में शनिवार को सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच हुई गोलीबारी और विस्फोट के बाद हालात मुश्किल हो गए हैं।
(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)

Leave a Comment