हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

0

27 अप्रैल। हरियाणा में एक बार फिर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न माँगों को लेकर प्रदर्शन किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ ही स्थानीय प्रशासन अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि यदि उनकी माँगों को जल्द नहीं पूरा किया गया, तो वे सभी एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगी। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि खट्टर सरकार राज्य भर के आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने की योजना बना रही है और इसी के तहत कार्यकर्ताओं की ईमानदारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। केंद्रों को बदहाल अवस्था में भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है और नई शिक्षा नीति को लेकर बाल वाटिकाओं में 3 से 5 साल के बच्चों को प्री नर्सरी का हवाला देकर भेजा जा रहा है, जिससे आंगनवाड़ी में बच्चों की संख्या कम हो जाए और सरकार को इसे बंद करने का बहाना मिल जाए।

प्रमुख माँगें –

1) आंगनवाड़ी केंद्रों पर रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए।
2) आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पदोन्नति समय पर की जाए।
3) आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन भुगतान समय पर किया जाए।
4) आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए
5) कार्यकर्ताओं को ग्रेच्युटी दिया जाए।

Leave a Comment