धनबाद में 5 सूत्री माँगों को लेकर पशुपालन विभाग के कर्मचारियों का धरना

0

29 अप्रैल। धनबाद में पशुपालन विभाग ए.आई. कर्मचारी संघ ने राज्य संघ के आह्वान पर 28 अप्रैल को 5 सूत्री माँगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। धरना में संघ से जुड़े जिले के कर्मचारी मौजूद थे। अध्यक्षता कर रहे महामंत्री राजेश महतो ने बताया कि पशुपालन विभाग में एआई कर्मचारी की राशि हड़पने की मनोवृत्ति एवं व्यापक भ्रष्टाचार है। विरोध में संघ ने 5 सूत्री माँगों को लेकर शुक्रवार को प्रथम चरण में धरना प्रदर्शन किया।

उन्होंने आगे कहा कि पशुपालन विभाग एआई कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित करने, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर एआई कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर नियमित करने तथा वर्तमान में फेज वन, टू, थ्री और फोर की प्रोत्साहन राशि एवं मानदेय राशि, देय बीमा लाभ को समय से भुगतान व्यवस्था सरल करने व नियमित होने तक 60 वर्ष कर्मचारी गारंटी देने की माँग की गई है। उन्होंने कहा, कि अगर माँगें जल्द पूरी नहीं होती हैं, तो दूसरे चरण में 23 जून को रांची में राज्यपाल के समक्ष धरना प्रदर्शन को बाध्य हो जाएंगे।

(‘लगातार’ न्यूज से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment