ट्रेड यूनियनों ने भी किया पहलवानों के आंदोलन का समर्थन; बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की माँग की

0

8 मई। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साझा मंच ने महिला पहलवानों की माँग का समर्थन किया है। साझा मंच ने कहा है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, ताकि जाँच उसके दबाव में प्रभावित हुए बिना आगे बढ़ सके। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये कहा, कि उनका साझा मंच भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की युवा महिला पहलवानों की वैध माँग का तहेदिल से समर्थन करता है। अपनी मेहनत से मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली इन युवा पहलवानों को धरना स्थल पर हर तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। पहलवानों को सबसे भयावह स्थिति का सामना तब करना पड़ा, जब बीते 3 मई की रात दिल्ली पुलिस द्वारा उनको पीटा गया।

घटनास्थल पर धरने को कवर करने पहुँची एक महिला पत्रकार साक्षी जोशी के साथ भी पुलिस ने बदसलूकी की। पहलवानों द्वारा उठाई गई आवाज हमारी उन सभी महिलाओं के लिए न्याय की आवाज है, जो उत्पीड़न का सामना करती हैं, और न केवल उनकी आवाज अनसुनी की जाती है बल्कि आरोपी के सत्ता में होने पर आवाज उठाने पर हर तरह का खतरा भी मोल लेना पड़ता है। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आगे कहा, कि हम सभी इन युवा सेनानियों के साथ खड़े हैं, और उनसे सभी स्तरों पर अपने ट्रेड यूनियनों का समर्थन करने, प्रदर्शनकारियों को समर्थन के संदेश भेजने का आग्रह करते हैं। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आगे कहा कि इन योद्धाओं को जीत आम नागरिकों की जीत होगी।

Leave a Comment