15 मई। धनबाद के बीसीसीएल एवं उसकी आउटसोर्सिंग कम्पनियों में नियोजन अथवा समायोजन की माँग को लेकर भारी संख्या में बीसीसीएल अप्रेंटिस ने आंदोलन किया। कोयला भवन मुख्यालय के समक्ष अप्रेंटिस ने सड़क जाम करने की कोशिश की। इस कोशिश में सीआईएसएफ के जवानों से उनकी धक्कामुक्की भी हुई। अप्रेंटिसों के संगठन के महासचिव सूरज कुमार ने मीडिया के हवाले से बताया, कि रोजगार की माँग को लेकर बीसीसीएल मुख्यालय के समक्ष 178 दिनों से धरने पर हैं। अप्रेंटिस बीसीसीएल से 1 वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, जबकि वहीं 30 वर्षों से बीसीसीएल के टेक्निकल विभाग में भर्ती बंद है। अगर कंपनी रोजगार नहीं देती है, तो फिर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं संगठन के संयोजक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि कई बार बीसीसीएल मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया, इसके बावजूद प्रबंधन ने कोई सार्थक पहल नहीं की। कंपनी के डीपी ने सभी अप्रेंटिस को समायोजित करने का आश्वासन दिया है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.